टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया: आसनसोल के रानीगंज मे एक व्यक्ति के खिलाफ तालाब की भराई करने का आरोप लगाए जाने के बाद आसनसोल नगर निगम के अधिकारियो ने रुकवाया। सुत्रो की माने तो रानीगंज के अलीनगर इलाके मे राजार बांध के एक हिस्से की भराई कर शेख कवि निर्माण कार्य कर रहा था। स्थानीयो ने जब इसकी खबर प्रशासन को दो दिन पहले दी थी तब अधिकारीयो ने काम बंद करवा दिया था। मगर रविवार फिर से शेख कवि ने निर्माण कार्य जारी रखा जिसकी सुचना पाकर निगम अधिकारी घटनास्थल पर पंहुचे और पुनः काम बंद करवा कर रखकर शेख कवि को दफ्तर मे आकर मिलने का आदेश दिया। निगम के अधिकारी सुब्रत मुखर्जी ने कहा कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर दो दिन पहले काम बंद करवा दीया गया था मगर फिर काम शुरू कीये जाने पर उच्च अधिकारीयो को इसकी जानकारी दी गयी है। वही शेख कवि की माने तो जहाँ वे निर्माण करवा रहे है उसके आस पास मकान है, उन्होंने आरोप लगाया कितनो ने परमिशन लेकर घर बनाया है ? उन्होंने दावा किया की उनके पास कागज़ात है और बैठ कर बात कर लेंगे।