स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : देश भर में कोरोना वायरस के नए मामलो में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इनमें महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, केरल और मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। रविवार को आए नए केस में 83 फीसदी मामले इन्हीं 6 राज्यों से थे। महाराष्ट्र में 30,535 नए मामले आए हैं। वहीं दिल्ली में भी नए मामलों में तेजी आ रही है। पिछले 24 घंटों में राजधानी में 823 नए केस आए। राजस्थान सरकार ने भी जयपुर समेत 8 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है।