टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : रानीगंज के श्याम बाल मंडल की तरफ से गुरुवार को एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमे बड़ी संख्या में श्याम भक्तों ने हिस्सा लीया जो कि भक्ति गीतो की धुन पर नाचते गाते आगे बढ़े। यह शोभायात्रा सितारामज भवन के पास बने सितारामजी मंदिर से निकली और तिलक रोड स्टेशन इलाके के रास्ते से बड़ाबाजार पी एन मालिया होते हुये अमृत कुंज के नीकट निर्माणाधीन श्याम मंदिर मे आकर खत्म हुई। इस दौरान महिलाओं और पुरुषों ने श्याम जी के 108 निशान थाम रखे थे जिन्हें निर्माणाधीन मंदिर मे रखे गए। यह शोभायात्रा जहां से गुजरी वहीं स्थानीय लोगों ने पुरी श्रद्धा के साथ इनका स्वागत किया। शोभायात्रा की विशेषता रही कि रैली मे कई धार्मिक झांकिया भी थी। श्याम बाल मंडल के हवाले से खबर है कि गुरुवार शाम को निर्माणाधीन श्याम मंदिर मे कीर्तन का भी कार्यक्रम रखा गया है। इस मौके पर विष्णु सर्राफ, पवन केजरीवाल, अरुण राजपुरिया, विमल सर्राफ, सांवरमल सिंघानिया सहित श्याम बाल मंडल के तमाम सदस्य उपस्थित थे।