पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़, कुल्टी : शनिवार सुबह करीब 9 बजे कुल्टी से बड़ी खबर आ रही है। कुल्टी स्टेशन मोड़ पर एक बालू से लदी डंपर ने कुल्टी केन्दुआ बाज़ार के पर से आ रही खाली दूध गाड़ी को टक्कर से मारी। गनीमत यह रही कि सुबह का वक्त आने के कारण मौके पर ज्यादा भीड़ नहीं थी और किसी के भी हताहत होने कि खबर नहीं है। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं हादसे के बाद से बालू गाड़ी के ड्राइवर और खलासी फरार हैं। आप को बता दे यह मोड़ की निगरानी कुल्टी पुलिस द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे से की जाती है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।