टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : बहादुरपुर स्वास्थ्य केंद्र के पीछे राज्य सरकार के बागीचे मे आग लग गई। करीब चार हेक्टर जमीन पर लगाए गए चार हजार से भी ज्यादा मूल्यवान पेड़ नष्ट हो गए। घटना कि सुचना पाकर जमुड़िया के बिडिओ कृशानु राय मौके पर पहुंचे। रानीगंज से आई दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया। स्थानीय निवासी मिष्टन बागदि ने कहा कि दुर से धुंआ उठता देख वह घटनास्थल पर आए। जिसके बाद जमुड़िया ब्लाक प्रशासन और दमकल को खबर दी गई। बता दे यहां काजु, बदाम, सोनाझुरि और मेहगनी कदम सहित कई कीमती पेड़ लागए गए थे। आग के कारण यह सभी पेड़ नष्ट हो गए। पुलिस आग लगने के कारणो का पता लगाने में जुट गई है।