टोनी आलम, एएन एमन्यूज़, रानीगंज : नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वी जयंती के अवसर पर शनिवार को रानीगंज मे नवजागरण नामक एक स्वयंसेवी संस्था की तरफ से लड़के और लड़कियों के लिए एक दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अलोक बोस अगुवाई मे हुए इस प्रतियोगिता की शुरुआत नेताजी मोड़ से हुई। इस संदर्भ मे पश्चिम बर्दवान जेनरल सेकेट्री अलोक बोस ने कहा कि यह दौड़ प्रतियोगिता नेताजी मोड़ से शुरू होकर शिशुबागान के रास्ते फिर नेताजी मोड़ पर आकर खत्म हुई। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का मकसद नौजवानों मे देशभक्ति के जज्बे को बढ़ावा देना है। संस्था के सदस्यों ने नेताजी की मुर्ति पर माल्यार्पण किया। अलोक बोस ने इस मौके पर नेताजी को लेकर कुछ बातें रखी।