पिपरवार। पिपरवार थाना क्षेत्र के कल्याणपुर के सड़क पार गांव में दीपचंद टाना भगत पिता का नाम कपिल देव टाना भगत आपसी विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना बुधवार रात्रि 9:30 बजे की है। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना टंडवा प्रमुख रीना कुमारी को दी। टंडवा प्रमुख घटनास्थल पर पहुंची और प्रशासन को मामले की जानकारी दी सुचना पाकर टंडवा डीएसपी प्रभात रंजन बरवार, टंडवा इंस्पेक्टर अनिल उराव, पिपरवार थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। सबको कब्जे में कर मामले की छन बिन कर रही है। प्रशासन द्वारा पांच अभिव्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है जिससे पूछताछ जारी है अभी मामले का खुलासा नहीं किया गया है पांच अभियुक्त और भी कई मामले में सन लिप्त होने की आशंका जताई जा रही है। इस घटना से परिवार में शोक की लहर है।