खलारी थाना क्षेत्र के पुरनी राय ठरहा बस्ती निवासी विजय महतो की पांच बर्षीय पुत्री का शव शुक्रवार की शाम गांव के ही एक कुँए से बरामद हुआ है।मृतक बच्ची 14 नवंबर से लापता थी। गांव में आयोजित यज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गई थी, उसी समय यह बच्ची लापता हुई थी। इसके बाद परिजनो के द्वारा खलारी थाना में लापता होने का संहार दर्ज कराया गया था ।शुक्रवार को किसी ग्रामीण द्वारा पुरनी राय ठरहा बस्ती के अंतिम छोर पर कुँए मे बच्ची का शव देखकर ग्रामीणो को बताया गया। जिसके बाद खलारी पुलिस को सुचना दी गयी।पुलिस द्वारा मौके पर पहुँच कर शव को कब्जा मे लेकर पोस्टमार्टम हेतू भेजा जा रहा है। ग्रामीण इसे हत्या कर फेक देने की आशंका जता रहे है। फिलहाल खलारी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।