खलारी। सोमवार को बेंती मे सोहराई जतरा का आयोजन किया गया। पारंपरिक रूप से भोहुरा पहान और चरका गंझू द्वारा पूजा अर्चना कर इसकी शुरुआत की गई। सोहराई जतरा मे मेला लगाया गया था। जहां पर पहुंचकर आसपास के ग्रामीणों ने अपने-अपने जरूरत की खरीदारी की। मेला में बच्चों के मनोरंजन के लिए भी झूले लगाए गए थे। इसे सोहराय यात्रा को सफल बनाने में समाजसेवी रोहन गझू, महिंद्र भोगता, सेवक गंझू, परमेश्वर गंझू, प्रभात गंझू, जय राम भुईया, रोहित केसरी, दिलीप गंझू ,राम बालक गंझू, गणेश भुईया, सिकंदर प्रजापति, पवन केसरी, सीताराम साव, मन्नू केसरी, लखन साव, छोटू गिरी संतोष केसरी सहित कई लोगों का सराहनीय योगदान रहा।