भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी ) की ओर से उजियारपुर के रेवाड़ी पंचायत भवन के मैदान में, पुलिस जुल्म के खिलाफ प्रतिरोध सभा आयोजित किया।सभा को विभूतिपुर के विधायक कॉमरेड अजय कुमार,जिला मंत्री कॉमरेड रामाश्रय महतो,किसान सभा के जिला मंत्री कॉमरेड उपेंद्र राय,लोकल कमिटी के सचिव कॉमरेड सुरेंद्र सिन्हा, कॉमरेड दिनेश पासवान, कॉमरेड अवधेश मिश्रा,कॉमरेड ,कॉमरेड रामनारायण भगत, कॉमरेड रमाकांत यादव ने सम्बोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए मुख्य बक्ता कॉमरेड अजय कुमार विधायक ने कहा कि चुनाव के बाद हुए मतदान के दौरान पुलिस द्वारा बेकसूर लोगों के ऊपर यहां तक की महिलाएं एवं बच्चों के ऊपर भी बर्बर लाठीचार्ज किया गया स्थानीय सफेदपोश थाना के दलालों के द्वारा दर्जनों निर्दोष लोगों को इसमें सताया गया। और रात के अंधेरे में घर से खींच खींचकर निर्दोष लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया इस इलाके में पुलिस के खिलाफ गुस्सा है और लोगों में दहशत है। पुलिस को अभिलंब आगे गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए। सभी निर्दोष जिसकी गिरफ्तारी हुई उसको रिहाई की मांग एवं चुनाव में हुए धांधली के जांच की उच्चस्तरीय मांग की एवं इन तमाम घटना के जिम्मेदार के खिलाफ एक मुकम्मल आंदोलन का आह्वान किया।सभा की अध्यक्षता कॉमरेड विनोद मिश्रा ने किया।