खलारी - खलारी कोयलांचल क्षेत्र के बाजारों में इन दिनों 100 रुपए के नकली नोट का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिससे दुकानदार काफी परेशान है. इस 100 रुपए के रंग को लेकर लोग झांसे में आ जा रहे हैं. नए नीले रंग की 100 रुपए की नकली नोट का प्रयोग ज्यादातर शाम या रात्रि में किया जा रहा है. जिस दुकानदार झांसे में आ जा रहे हैं. खलारी से स्थानीय दुकानदार संतोष गुप्ता को भी इसी तरह का नकली नोट मिला है. जिससे वे काफी चिंतित है. सूत्रों की माने तो नकली नोट से जुड़े गिरोह के कुछ लोग इस इलाके में सक्रिय हैं. जो सबसे व्यस्ततम दुकानों में इन नोटों का इस्तेमाल कर रहे हैं.