स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में आज मौसम का मिजाज बदला नजर आ रहा है। जहां दिल्ली एनसीआर में जबरदस्त बारिश हो रही है तो कुछ राज्यों में घने बादल छाए हुए हैं। वहीं मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 26 जिलों के लिए आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली-एनसीआर में हो रही भारी बारिश से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है लेकिन कई स्थानों पर जलभराव के कारण परेशानी भी बढ़ गई। जिसके चलते कई स्थानों पर सड़कों पर जाम लग गया है। जिसके चलते दफ्तर जाने वाले तमाम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में 04 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं, मुंबई में भी बारिश का सिलसिला जारी है।