खलारी - रविवार को संयुक्त मोर्चा एन के एरिया की बैठक वी आई पी सभागार में शैलेश कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक मे एच एम् एस ,सीटू, एवं एटक यूनियन से सम्बद्ध यूनियनों ने भाग लिया।इस बैठक में निर्णय लिया गया कि भारत सरकार की मजदूर विरोधी नीति,श्रम कानून में बदलाव,सी बी ए एक्ट में बदलाव,एन सी डब्ल्यू ए 11 को अविलंब लागू करने,एवं अन्य मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ में एक बिरोध सभा किया जाएगा।यह विरोध सभा गुरु द्वारा चौक पर शाम 4 बजे आयोजित की जाएगी।विरोध सभा में शामिल होने के लिए क्षेत्र के सभी मजदूरों से अपील की गई,आज के बैठक में प्रेम कुमार,विनय सिंह मानकी,शैलेन्द्र कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह,अमन कुमार,सिंह,संजय यादव,हरेंद्र सिंह,कन्हाई पासी, गिरेन्द्र सिंह, जी के साहू,अरविंद कुमार,अमृत भोक्ता,रामलखन गंजु,ध्वजा राम धोबी,राम प्रवेश सिंह,राम प्रवेश राम,उदय कुमार सिंह,सहित यूनियन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।