place Current Pin : 822114
Loading...


राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन तथा एनके प्रबंधन के बीच एजेंडा मीटिंग

location_on खलारी access_time 06-Aug-21, 03:15 PM

👁 520 | toll 330



1 check_circle 0.0 star
Public

ख़लारी।राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन तथा एनके प्रबंधन के बीच एजेंडा मीटिंग हुई।मीटिंग में यूनियन द्वारा दिये गए 52 सूत्री मांग पत्र पर चर्चा की गई।मांग पत्र में सभी खदानों में शुद्ध पेयजल एव बिश्रामलाय तय मापदंड के अनुसार स्थापित करने,सेंट्रल अस्पताल डकरा की चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाया जाय,श्रमिको को समय पर जूता, टोपी,पानी बोतल,तौलिया सहित अन्य सुरक्षा उपकरण समान उपलब्ध कराया जाय,जर्जर स्कूल बसों को देखते हुए पर्याप्त स्कूल बस की व्यवस्था किया जाय,रोहिणी पुरनाडीह डिस्पेंसरी में दो दिन महिला चिकित्सक को प्रतिनियुक्त करने,रोहिणी कॉलोनी के जर्जर पाइप लाइन को ठीक करने एव सभी कॉलोनी में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था करने,केडी रोहिणी धमधमिया की सड़क को ठीक किया जाय,दामोदर नदी में छठ घाट का निर्माण करने, क्षेत्र में भूमि अतिक्रमण निर्माण पर रोक लगाने, सभी परियोजना में नए मशीन उपलब्ध कराने, ठेका मजदूरों को सीएमपीएफ पासबुक निर्गत करने,साप्ताहिक बिश्राम देने,मोहननगर,डकरा,रोहिणी, धमधमिया, चुरी परियोजना जाने वाले सड़क पर स्ट्रीट लगाने ,डकरा साइडिंग में टावर लाइट लगाने आदि मुद्दे पर चर्चा हुई।महाप्रबंधक ने कई मुद्दों पर तत्काल विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई हेतु निर्देश दिया।बैठक में महाप्रबंधक संजय कुमार, सुजीत रंजन, पीओ नरेश सिंह, दिलीप कुमार सिंह, जे अब्राहम तथा यूनियन की ओर से ललन प्रसाद सिंह,सुनील कुमार सिंह,फुलेश्वर यादव,राघो चौबे,जेड एच खान,देवपाल मुंडा,सुरेंद्र चौहान, धीरेंद्र सिंह ,गौतम गिरी,अर्जुन महतो, प्रदीप प्रसाद,इंदल कुमार, सुनील कुमार राम,जगरनाथ महतो,रामकैलाश शर्मा,विदेशी गंझू,तेरेसा तिग्गा,प्रमिला देवी आदि उपस्थित थे।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play