स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज हम आपको एक ऐसे ही जीव के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे दुनिया का सबसे कठोर जीव माना जाता है। ये जीव हर हाल में जिंदा रह सकता है फिर चाहे उसे खौलते पानी में ही क्यों न डाल दो। इस जीव का नाम है टार्डिग्रेड्स। बता दें कि टार्डिग्रेड्स नाम का ये जीव खौलते पानी में ही नहीं बल्कि भारी वजन से कुचलने के बाद भी जिंदा रह सकता है।
यही नहीं इसे अंतरिक्ष से फेंकने के बाद भी मारा नहीं जा सकता है। बता दें कि साल 2007 में वैज्ञानिकों ने हजारों टार्डिग्रेड्स को सैटेलाइट में डालकर स्पेस में भेज दिया। जब ये स्पेसक्राफ्ट धरती पर लौटा, तो देखा गया कि टार्डिग्रेड्स जीवित थे।