स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार ग्वारहवें दिन कोई राहत नहीं मिली। देश की राजधानी समेत सभी महानगरों में कीमतें जस की तस बनी हुई हैं। राजधानी दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 101.84 रुपये और डीजल 89.87 रुपये है। वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें 74 डॉलर के आस-पास चल रही हैं।
मई के बाद से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। 42 दिनों में पेट्रोल करीब 11.52 रुपये तक महंगा हो चुका है। बता दें मई से लेकर जुलाई तक रुक-रुक कर ईंधन की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है।
शहर पेट्रोल रुपये प्रति लीटर डीजल रुपये प्रति लीटर
दिल्ली 101.84 89.87
मुंबई 107.83 97.45
चेन्नई 101.49 94.39
कोलकाता 102.08 93.02