स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कमाल आर खान ने बॉलीवुड के स्टार कपल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जोड़ी को लेकर ऐसी बात बोली, जिसकी वजह से वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। केआरके ने प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को लेकर कहा है कि उनका तलाक हो जाएगा। यह बात उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए कही है। वह फिल्मी सितारों और सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर अक्सर अपनी राय रखते रहते हैं।