राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, चित्तरंजन : आसनसोल चित्तरंजन के आमलड़ाही बाजार में एक फर्नीचर दुकान में अचानक आग लग जाने से दुकान में रखे लाखो के फर्नीचर आग में जल कर राख में तब्दील हो गई। हालांकि घटना में किसी के हता हत होने की सूचना नहीं । आग की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग आग बुझाने में लग गये। आग की सूचना मिलते ही मौके पर आरपीएफ, चित्तरंजन पुलिस एंव सीएलडब्लू, राज्य सरकार एंव झरखंड से कुल पांच दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुँच कर 2 घण्टो की कड़ी माशककत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग के कारण का पता नहीं चल पाया है।