टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : माकपा की तरफ से रानीगंज के विधायक रुनु दत्ता की अगुवाई मे सोमवार को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के जरिए पश्चिम बर्दवान जिला शासक को एक ज्ञापन सौंपा गया। इसके तहत रानीगंज जमुड़िया को महकमा बनाना शिशु बागान मोड़ इलाके मे चल रहे सड़क की मरम्मत के कार्य को जल्द पुरा करने मंगलपुर से एक और बाइपास रास्ते का निर्माण करने आसनसोल नगर निगम का चुनाव अविलंब करने सहित तमाम मांगो को प्रशासन के समक्ष पेश किया गया। इस मौके पर रुनु दत्ता ने कहा कि जिस तरह शिशु बागान मे चल रहे सड़क के मरम्मत के कार्य को लेकर हीला हवाली की जा रही है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मंगलपुर से एक और बाइपास रास्ते के निर्माण के लिए वह खुद मंत्री से मिले है। रुनु दत्ता ने आरोप लगाया कि तृणमूल के नेता मंत्री सिर्फ कैसे लुटा जाए यह जानते हैं। काम की बात उनको समझ नही आती। उन्होंने फौरन आसनसोल नगर निगम के चुनाव कराने कि मांग की। उन्होंने कहा कि टी एम सी नगर निगम के चुनाव कराने से डर रही है। रुनु दत्ता ने रानीगंज जमुड़िया को महकमा बनाने की मांग की जिससे यहां रहने वालों को हर छोटी छोटी चीज के लिए आसनसोल ना भागना पड़े। माकपा द्वारा ज्ञापन सौंपने वालों मे संजय प्रामाणिक दिव्येदु मुखर्जी सुप्रियो राय आदि उपस्थित थे।