राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सलानपुर: बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय के निर्देश और निरंतर प्रयास से सालानपुर पंचायत समिति की पहल पर सलानपुर पशुपालन विभाग ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से 5 महिला समूहों में बकरियों को वितरित किया गया। इस दौरान जिला परिषद कर्मदाख्य मोहम्मद अरमान, सलानपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष फाल्गुनी, बीएलडीओ देबाशीष पाल सहित अन्य अधिकारी एंव महिलाएं उपस्तिथ थे।