स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोरोना महामारी की दो लहरों का सामना करने वाले ब्रिटेन में डेल्टा वैरिएंट का कहर बढ़ता जा रहा है। इस देश में महज एक हफ्ते में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के 33 हजार 630 मामले बढ़ गए। इससे डेल्टा के कुल मामले 75 हजार 953 हो गए हैं। भारत में सबसे पहले पाया गया यह वैरिएंट ज्यादा संक्रामक बताया जाता है।