टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया : जामुड़िया के सुपर स्मेलटर की तरफ से आज कोरोना के खिलाफ वैक्सीन का पहला डोज सभी कर्मियों और उनके परिवार को दिया गया। कंपनी विपी दिलीप अग्रवाल ने कहा सभी कर्मी सुरक्षित रहे एवं उनके परिवार भी सुरक्षित रहे इसलिए कोरना वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी के सभी कर्मचारी और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान चलाया गया है। दिलीप अगरवाल ने कहा कि आज से यह काम शुरू किया गया है जो कि रविवार के अलावा सातों दिन चलेगा और तकरीबन 2000 लोगों को वैकसिन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन की दुसरी डोज सरकारी नियमो के अनुसार तीन महीने के अंतराल पर इसी तरह से इंतजाम करके दिया जाएगा।