स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मध्यप्रदेश में 15 जून तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा। दूसरी तरफ बिहार में लाॅकडाउन से कोरोना संक्रमण में कमी आई। अब लाॅकडाउन खत्म करते हुए शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा। वहीं 50% उपस्थिति के साथ सरकारी और निजी कार्यालय शाम चार बजे तक खुलेंगे। दुकान खुलने की अवधि पांच बजे तक बढेंगी। आनलाइन शिक्षण कार्य किए जा सकेंगे। निजी वाहन चलने की अनुमति रहेगी।