स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोरोना मामलों में सुस्ती को देखते हुए सोमवार से महाराष्ट्र में लॉकडाउन में ढील दी जा रही है। यानी बाकी राज्यों की तरह अब महाराष्ट्र भी धीरे-धीरे खुल रहा है। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई की बात करें तो बॉलीवुड को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। इसलिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे रविवार को स्पेशल मीटिंग की। जूम मीटिंग के जरिए सीएम उद्धव ठाकरे शूटिंग शुरू करने को लेकर चर्चा की।