स्टाफ रिपोर्टर,एएनएम न्यूज़: आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य अभिजित घटक ने आज रानीगंज बस स्टैंड मे बने आई एन टी टी यु सी बस परिवहन कर्मीयों के दफ्तर का दौरा किया। विदित हो कि लाकडाउन के पहले से ही शिल्पांचल मे बसों का परिचालन बस मालिकों द्वारा यह कहते हुए बंद कर दिया गया था कि इससे कोरोना के संक्रमण को रोकने मे सहायता मिलेगी। मगर लाकडाउन के दौरान बस मालिकों ने परिवहन कर्मीयों की कोई सुध नही ली जिससे इन परिवहन कर्मचारीयो के फाके करने की नौबत आ गई। अब बसों के मालिको का कहना है कि लॉकडाउन के बाद भी जबतक किराए मे इजाफा नही किया जाता इनके लिए बसों का परिचालन मुमकिन नही क्योंकि इंधन की कीमतें आसमान छू रही है। इन परिस्थितियों मे आज अभिजित घटक ने कहा कि वह परिवहन कर्मीयों की हालत से वाकिफ है। और उनको राहत पहुंचाने के मकसद से उन्होंने बसों के मालिको से बात की है ताकि लॉकडाउन के दौरान मालिकों की तरफ से उनके कर्मीयों को राहत मिल सके।