स्टाफ रिपोर्टर,एएनएम न्यूज़: झारखंड में गुरुवार से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 15 जिलों में सभी दुकानों को खोलने का आदेश हुआ है। जबकि रांची समेत कई जिलों में,कुछ छोटा दुकानों को छोड़कर अन्य खोलने की इजाजत मिल गई है। अनलॉक होते ही रांची की सड़कों भी लोगों की लापरवाही दिखाई दी। बाजार में लोग न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं न ही लोगों पर पुलिस की सख्ती का असर दिखा। पास से लोगों की गाड़ियों के कारण जाम की स्थिति दिखाई दी।