टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया : कोरोना काल में रक्त की कमी को देखते हुए कई संस्थाओं की तरफ से लगातार रक्तदान शिविरो का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के मंडलपुर फ्री प्राइमरी स्कूल में पश्चिम बंगाल तृणमूल प्राथमिक शिक्षक संगठन की तरफ से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जहां जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, पुर्व बोरो चेयरमैन शेख शानदार, ब्लाक दो टीएमसी अध्यक्ष साधन राय, राखी कर्मकार, बाकुल मंडल, टीएमसी शिक्षक संघ के राज्य अध्यक्ष अशोक रुद्रा, स्कूल डिआई अजय पाल, स्कुल एसआई अभिजित मंडल सहित तमाम स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद थे। इस मौके पर हरेराम सिंह ने कहा कि कोरोना काल में रक्त की कमी को देखते हुए समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी के आलाकमान की तरफ से कोरोना काल में लोगों को रक्त की कमी ना हो इसे सुनिश्चित करने के लिए रक्तदान शिविर के आयोजन का निर्देश दिया गया है। इसी के फलस्वरूप बुधवार को मंडलपुर में इस शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि आगे भी टीएमसी से जुड़े हर संगठन की तरफ से इस तरह के आयोजन किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अपने लिए तो सभी करते है लेकिन दुसरो के लिए जीने को ही जीना कहते हैं। हरेराम सिंह ने कहा कि इस तरह के रक्तदान शिविरो का आयोजन जमुड़िया के अन्य इलाकों मे भी किया जाएगा। वहीं स्कूल एसआई अभिजित मंडल ने कहा कि बुधवार के रक्तदान शिविर से 35 युनिट रक्त संग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि आज के रक्तदान शिविर मे कोरोना नियमो का पालन किया गया था। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह के आयोजन किए जाएंगे।