टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : पिछले करीब दो सालों से कोरोना ने पुरे देश मे जिंदगी को जैसे पटरी से उतार दिया है। यह स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी और पुलिस रेलवे कर्मीयों की कोशिश का नतीजा है, कि आम लोगों की जिंदगी पुरी तरह से ठप नही हुई है। मंगलवार को रानीगंज के समाजसेवी राजु सिंह ने रानीगंज के 91 नंबर वार्ड इलाके के गिर्जापाड़ा मे ऐसे पहली पंक्ति के कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया। राजु सिंह ने शहर के कई सफाई कर्मीयो को सैनिटाईजर, मास्क और साबुन देकर उनको सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने रानीगंज के ट्राफिक ओसी काशीनाथ सिंघो, रानीगंज रेलवे स्टेशन के मैनेजर मनोज कुमार सिंह, शहर के समाजसेवी आलोक बोस, संदीप भलोटीया को भी फुल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर राजु सिंह ने कहा कि पिछले दो सालों से लोग अग्रिम पंक्ति मे रहकर समाज को कोरोना के कहर से बचाने का काम करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज जो हम लोग महफुज है इसकी मुख्य वजह यही पुलिस कर्मी और सफाई कर्मी ही है। राजु सिंह ने समाज के हर वर्ग के लोगो से अपील की इनके इस योगदान को मद्देनजर रखते हुए इनका भी सब खयाल रखें।