मंझिआंव-जे एम एम प्रखंड अध्यक्ष एस एन त्रिपाठी एवं कार्यकर्ताओं ने विभिन्न पंचायतों का दौरा कर लोगों का हाल- चाल जाना एवं उनकी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया।
location_on
मंझिआंव- गढ़वा
access_time
15-Dec-20, 09:28 PM
👁 1082 | toll 464
मंझिआंव-जे एम एम मंझिआंव प्रखंड अध्यक्ष एस एन त्रिपाठी एवं मीडिया प्रभारी शाहबाज़ खान साथ मे जे एम एम कार्यकर्ताओं ने मंझिआंव प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों का भ्रमण किया एवं लोगों का हाल चाल जाना। श्री त्रिपाठी एवं शाहबाज़ खान ने लोगों की समस्याओं को सुना एवं जल्द से जल्द उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए कहा। विभिन पंचायतों का भ्रमण करने पर पता चला कि कई लोगों के पास रहने लायक घर नहीं है। करमडीह पंचायत- चंदना ग्राम निवासी-वहाब खान, सदिना बीबी, मोहासिर खान, सहरुद्दीन खान और अहमद खान आदि। खरसोता ग्राम निवासी-नंदू चौधरी और सुनील चौधरी आदि।तलसबरिया -दलको ग्राम निवासी अमरावती देवी। मोरबे ग्राम निवासी सत्यनारायण दुबे और राकेश दुबे आदि।
उक्त लोगों को जे एम एम मंझिआंव प्रखंड अध्यक्ष एस एन त्रिपाठी और मीडिया प्रभारी शाहबाज़ खान ने बी डी ओ साहब से बात कर अम्बेडकर आवास जल्द से जल्द दिलाने का आश्वासन दिया।
मौके कुछ ग्रामीण जनता भी उपस्थित थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।