मंझीयाव बाया विशुनपुरा, रमुना जर्जर सड़क में हो रहे रोज़ हादसा
location_on
DawanKara
access_time
10-Jul-20, 02:11 PM
👁 746 | toll 211
मझीयाव से लेकर विशुनपुरा होते हुए रमुना तक मुख्य सड़क जो बिहार से झारखण्ड और उतरप्रदेश राज्य को जोड़ने का काम करती है। और आजकल रोज़ जर्जर सड़क के कारण लोगों को रोज़ दुर्घटना हो रही हैं ,एवम् बहुत परेशानियों से जुझ रहे है लोग ग्राम दवनकारा में कई बार ग्रामीण के आवाज़ उठाने के बावजूद भी क्षेत्रीय विधायक या कोई अन्य नेता या अधिकारी लोग ध्यान नहीं दे रहे हैं और अनदेखा कर रहे हैं। कुन्दन विश्वकर्मा व अन्य लोग
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।