गढ़वा : गढ़वा राजधानी रांची के आॅड्रे हाउस में आयोजित राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में पलामू प्रमंडल से चयनित सूरत पाण्डेय डिग्री काॅलेज, गढ़वा एनएसएस की छात्रा सिमरन सोनी को पेंटिंग प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त होने पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. निकलेश चैबे ने इस प्रतियोगिता में सफल छात्रा सिमरन तथा एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. कमलेश सिन्हा को बधाई दी है।
बधाई देते हुए प्राचार्य ने कहा है कि महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के बच्चे हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। एनएसएस की गतिविधियों से एक ओर जहां छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व का विकास हो रहा है वही दुसरी ओर उन्हे अपनी कला-कौशल एवं हुनर प्रदर्शन के लिए मंच भी उपलब्ध हो रहा है।
कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. कमलेश सिन्हा ने बताया कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव के अन्र्तगत जिला स्तर से पेंटिंग में सिमरन सोनी तथा एकल नृत्य में रिया कुमारी का चयन हुआ था। पुनः प्रमंडल स्तर पर दोनो छात्राएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए। उन्होने कहा कि सिमरन सोनी हाल ही में उत्तर प्रदेश के बरेली में आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में पेंटिंग प्रतियोगता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। राज्य स्तर पर 23 दिसम्बर को पेंटिंग प्रतियोगिता में सिमरन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।