डंडई : प्रखंड क्षेत्र के करके पंचायत में सोमवार को पंचायत भवन के प्रांगण में सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ जागो महतो, सीओ राजकुमार प्रजापति, उपप्रमुख प्रतिनिधि रामाशीष प्रसाद, मुखिया बिंदा देवी, बीडीसी मनीष चौधरी, प्रभारी पंचायत सचिव विकास कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की।
कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्याओं और योजनाओं से संबंधित आवेदन देने और शिकायत करने पहुंचे थे। कार्यक्रम में झारखंड मुख्यमंत्री मईंया सम्मान योजना के लिए 6 आवेदन, अबुआ आवास योजना के लिए 845 आवेदन, मुख्यमंत्री पशुधन योजना के लिए 8 आवेदन, सर्वजन पेंशन योजना के लिए 102 आवेदन हर राशन कार्ड के लिए 11 आवेदन, केसीसी संबंधित 37 आवेदन, मनरेगा जॉब कार्ड संबंधी 80 आवेदन, स्वास्थ्य विभाग से 55आवेदन, जेएसएलपीएस से 11 आवेदन, लघु कुटीर उद्योग से 3 आवेदन, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से 12 आवेदन, कल्याण विभाग से 2आवेदन सहित कुल 1305 आवेदन प्राप्त किए गए।
जिसमे 89 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया, 1216 शेष आवेदन लंबित बताया गया। पंचायत स्तर पर आयोजित उक्त कार्यक्रम में गांव की सरकार कहे जाने वाले मुखिया कार्यक्रम में स्वयं घूम घूम कर हर लोगों का मदद कर उनका फॉर्म भरते नजर आए। वहीं बीडीसी मनीष चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि ललन चौधरी, उप मुखिया प्रतिनिधि चुनमुन चौधरी लोगों का काम करने का हर सुविधा और भोजन पानी का सुविधा का विशेष ध्यान रख रहे थे।
मौके पर सीओ ने बताया कि सरकार की योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसलिए पंचायत में चलकर सरकार आई है। करके पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में हजारों जनता अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे और विभिन्न योजनाओं से लाभ लेने के लिए और अपनी समस्याओं का निदान के लिए संबंधित लिखित शिकायत किया।