whatshotDeveloped by : O2OSELL.COM
💗 24122951
Loading...


गढ़वा मेराल नगर रमना और संगमा में मनाया गया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री की जयंती

location_on गढ़वा access_time 02-Oct-23, 06:16 PM visibility 649
Share



गढ़वा मेराल नगर रमना और संगमा में मनाया गया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री की जयंती


गढ़वा check_circle
संवाददाता



गढ़वा : श्री बंशीधर नगर -पूर्वमंत्री सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रामचन्द्र केशरी के चेचरिया स्थित आवास पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री जयंती समारोह का आयोजन किया गया.जयंती समारोह का शुभारंभ दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया.इस अवसर पर पूर्वमंत्री रामचन्द्र केशरी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सत्य व अहिंसा के पुजारी थे वही देश के विकास में पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के योगदान को भुलाया नही जा सकता है.उन्होंने कहा कि दोनों महापुरुषों के बताये मार्ग पर चलकर ही समाज,राज्य व राष्ट्र का विकास हो सकता है. सेवानिवृत्त शिक्षक सीताराम जायसवाल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री के जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये उनके बताये मार्ग पर चलने की अपील किया.जयंती समारोह में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय,शिवधारी राम,मण्डल अध्यक्ष कुमार कनिष्क,सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे,विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ,भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण राम,मथुरा पासवान,अनुमंडल विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश गुप्ता,सलीम अंसारी,सोबराती खां, इस्माइल अंसारी,मुन्ना प्रसाद,अरुण कुमार,बसंत प्रसाद,सुनील प्रसाद,सुनील चंद्रवंशी सहित अन्य उपस्थित थे. गढ़वा राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश कार्यालय रांची में प्रदेश उपाध्यक्ष ई० श्याम दास सिंह यादव ने सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी , एवं दृढ़ संकल्प, सरलता की प्रतीक भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया साथ में राजद प्रदेश कार्यालय प्रभारी शालिग्राम पाण्डे प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता यादव राजद प्रदेश प्रवक्ता रवि जायसवाल प्रदेश मीडिया प्रभारी अंजल किशोर सिंह जी आदि लोग मौजूद थे।
मेराल बंका रोड गोंदा में अवस्थित एस. जी.एन मार्डन किन्डर गार्टन मेराल में 2 अक्टूबर 154 वी` गाँधी जयंती एवं शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक धर्मेंद्र देव ने बताया कि गाँधी जी को उनके महान योगदान के लिए भारत वासी उन्हें आदर से महात्मा, बापू, राष्ट्रपिता आदि नामों से पुकारते हैं। उन्होंने सत्य, अहिंसा, और सविनय अवज्ञा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के माध्यम से हमारे देश को आजादी दिलाई। उनका जीवन सादगी का प्रतीक था। और उन्होंने साबित किया कि शांतिपूर्ण तरीके से महान परिवर्तन हासिल किया जा सकता है। हमारे देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी सादगी सरलता एवं मानवता की प्रतिमूर्ति थे।
उन्होंने भारत में हरित क्रांति के माध्यम से भारतीय कृषि पध्दति एवं किसानों को सशक्त बनाकर भण्डारण को शक्ति प्रदान करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। एक रेल दुर्घटना के लिए स्वयं को जिम्मेवार मानते हुए उन्होंने रेल मंत्री के पद से ईस्तीफा दे दिया। देश एवं संसद ने इस अभूतपूर्व पहल को काफी सराहा। तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित नेहरू ने इस घटना पर संसद में बोलते हुए लाल बहादुर शास्त्री की ईमानदारी एवं उच्च आदर्शों की काफी तारीफ की। अतः हमें भी इनके पद्चिन्हों को अनुसरण कर देश के हित में कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका, कुमारी निर्मला, पानपति कुमारी, रेणु कुमारी, रामाशीष राम, करन कुमार कौशल, आनंद साव, मंजीत कुमार, पंकज कुमार, आबिद अंसारी, अमानत अंसारी संजय गुप्ता,संजय ठाकुर उपस्थित थे।
गढ़वा सूरत पाण्डेय डिग्री कॉलेज की एनएसएस तथा एनसीसी इकाई के द्वारा सोमवार को अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती संयुक्त रुप से मनायी गयी तथा उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ ही उन्हे स्वच्छता का शपथ ग्रहण कराया गया। साथ ही मौके पर छात्राओं द्वारा आकर्षक रंगोली बनायी गयी। प्राचार्य प्रो. निकलेश चौबे द्वारा सभी छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा 6 युनिट रक्तदान भी किया गया। मौके पर प्राचार्य प्रो. चौबे ने कहा कि बापू का सपना स्वच्छ एवं सुंदर भारत की थी।
गांधी जी का जीवन मंत्र भी सादा जीवन एवं उच्च विचार के थे। उनकी सीख और सबक आज भी प्रासंगिक है। अहिंसा सबसे बड़ा धर्म और कर्त्तव्य है। एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. कमलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर छात्र-छात्राओं को अहिंसा की शपथ दिलायी गयी। उन्होने कहा कि एक अक्टूबर को भी एक घंटे के श्रमदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। एनसीसी के पदाधिकारी प्रो. धीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि गांधी जी के विचार महज एक युग के लिए नही बल्कि उनके विचार अनंत काल के लिए मानवता की धरोहर हैं। अहिंसा दिवस पर रंगोली बनाने के लिए दीपिका कुुमारी, मुस्कान कुमारी, आर्या कुमारी, दिव्या कुमारी, लवली सिंह, अंजली कुमारी, प्रियंका कुमारी आदि समेत 12 छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर महाविद्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा 6 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान करने वालों में अंजली कुुमारी, एस खातून, प्रियंका कुमारी, विशाल कुमार, धीरज कुमार, सुरजीत कुमार शर्मा के नाम शामिल हैं। मौके पर ब्लड बैंक गढ़वा के समन्वयक प्रदीप कुमार, दयानंद ठाकुर, प्रवीण कुमार समेंत चन्द्रकान्त सिंह आदि उपस्थित थे। रमना रमना प्रखंड मुख्यालय सहीत आसपास के ग्रामीण इलाकों के सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई गई।रमना पंचायत सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर प्रमुख करुणा सोनी,बीडीओ ललीत प्रसाद सिंह,मुखिया दुलारी देवी सहीत पंसस और वार्ड सदस्यों ने माल्यापर्ण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया।
मौके पर ललीत प्रसाद सिंह और स्वास्थ्य विभाग के संजय गुप्ता ने आयुष्मान कार्ड की जानकारी उपस्थित लोगों को देते हुए कहा कि सरकार के द्वारा इलाज के लिए आयुषमान कार्ड की व्यवस्था बहाल किया है।इस कार्ड के माध्यम से गरीब लोगों का इलाज मुफ्त में किया जाता है।सूचिवद्ध लोग अपने निकटवर्ती सेंटर पर जाकर कार्ड बनवाए।वही बाल विवाह पर लोगो को जागरुक करते हुए कहा कि बाल विवाह भारतीय दंड विधान में अपराध की श्रेणी में है।इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह,पंसस शांति देवी,राकेश कुमार,विरैची पासवान सहीत कई लोग उपस्थित थे मेराल प्रखंड के हासनदाग पंचायत सचिवालय पर 2 अक्टूबर गांधी जयंती एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर मुखिया फुलवंती देवी के नेतृत्व में महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर मनाया गया।
इस अवसर पर मुखिया फूलमती देवी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सत्य अहिंसा के पुजारी थे अपने प्रतिबद्धता के माध्यम से हमारे देश को आजादी दिलाई उनका जीवन सादगी का प्रतीक था। वही देश के विकास में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के योगदान को बुलाया नहीं जा सकता उन्होंने भारत में हरित क्रांति के माध्यम से भारतीय कृषि पद्धति एवं किसानों को सशक्त बनाकर भंडारण को शक्ति प्रदान करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।इस अवसर पर उप मुखिया अविनाश कुमार चौबे और बिट्टू बीडीसी नंदू चौधरी मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र चौधरी पंचायत सचिव राजेंद्र राम रोजगार सेवक रघुवर राम संवेदक रंजीत कुमार चौबे पूर्व मुखिया प्रत्याशी मुबारक अंसारी गुलवास अंसारी आशुतोष चौबे कौसर अंसारी वार्ड सदस्य सुनील बैठा राजू पासवान विनय यादव स्वास्थ्य विभाग से हरतिमा कुमारी मंजू देवी समाजसेवी संतोष कुमार चौधरी विनोद चौधरी प्रणय चौबे कमल किशोर चौबे राजेंद्र चौधरी आर्केश चंद्रवंशी राजेंद्र चौधरी आदि उपस्थित थे सगमा प्रखण्ड के कटहर कला पंचायत सचिवालय पर मुखिया कलावती देवी की अद्यक्षता में गांधी जयंती सह विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया ।
इस क्रम में सर्वप्रथम सभी पंचायत प्रतिनिधि के साथ पंचायत सचिव सूर्यदेव सिंह के द्वारा गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया । उक्त कार्यक्रम में मुखिया कलावती देवी ने कहा कि महात्मा गांधी स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत थे उन्होंने अंग्रजो के साथ अहिंसात्मक रूप से लड़कर देस को आजाद कराया था । उनके द्वारा सत्य और अहिंसा का संदेश जो दिया गया है उसे हमे आत्मसात करने की आवश्यक्ता है । किसी भी समस्या का समाधान युद्ध नही सन्ति कर साथ हल किया जा सकता है गांधी जी ने सर्वधर्म समभाव में विस्वास करते थे । उक्त कर्यक्रम के पश्चात कटहर कला पंचायत भवन में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया ।इस मौके पर सभी वार्ड सदस्य बीडीसी के साथ भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।




Trending News

#1
दुलदुलवा को शराबमुक्त गांव बनाने हेतु प्रशासनिक व सामाजिक पहल जरूरी : एसडीएम

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 07:51 AM

#2
अधिवक्ताओं के हित में सोचने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री हैं हेमंत सोरेन : धीरज दुबे

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 07:40 AM

#3
प्रांतीय यादव महासभा गढ़वा जिला इकाई की बैठक में जिला कमिटी का हुआ विस्तार

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 07:32 AM

#4
पंचायत सचिवालय सशक्त होगा तो ब्लॉक और जिला सशक्त होगा : एसडीओ

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 07:45 AM

#5
महर्षि वेदव्यास परिषद ने किया विधायक प्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 07:36 AM


Latest News

दुलदुलवा को शराबमुक्त गांव बनाने हेतु प्रशासनिक व सामाजिक पहल जरूरी : एसडीएम

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 07:51 AM

पंचायत सचिवालय सशक्त होगा तो ब्लॉक और जिला सशक्त होगा : एसडीओ

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 07:45 AM

अधिवक्ताओं के हित में सोचने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री हैं हेमंत सोरेन : धीरज दुबे

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 07:40 AM

महर्षि वेदव्यास परिषद ने किया विधायक प्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 07:36 AM

प्रांतीय यादव महासभा गढ़वा जिला इकाई की बैठक में जिला कमिटी का हुआ विस्तार

location_on गढ़वा
access_time 05-May-25, 07:32 AM

गढ़वा में तूफान और झमाझम बारिश के बाद मौसम सुहाना, लेकिन शहर अंधकारमय

location_on गढ़वा
access_time 04-May-25, 11:17 PM

डॉ० के. कस्तूरी रंगन को बीपी डीएवी पब्लिक स्कूल, फरठिया गढ़वा में दी गई श्रद्धांजलि

location_on गढ़वा
access_time 04-May-25, 12:15 PM

:71 सप्ताह से जारी सेवा: अग्रवाल परिवार गढ़वा ने जरूरतमंदों के बीच बांटी खिचड़ी, समाजसेवा का बना प्रेरणा स्रोत

location_on गढ़वा
access_time 03-May-25, 12:40 PM

मुंबई के वेव्स सम्मेलन में पलामू के बेटे और बेटी को मिला पहला पुरस्कार

location_on गढ़वा
access_time 02-May-25, 11:41 PM

राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय भवनाथपुर में टोला टैगिंग के तहत नामांकित विद्यार्थियों का तिलक लगाकर हुआ स्वागत

location_on गढ़वा
access_time 02-May-25, 06:07 PM

o2osell.com का एप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें।
Get it on Google Play