बंशीधर नगर :
श्री बंशीधर नगर-प्रखण्ड के सिंहपुर ग्राम के जनवितरण प्रणाली के लाभुकों द्वारा जनवितरण प्रणाली के दुकानदार कामेश्वर प्रसाद गुप्ता पर राशन वितरण में अनियमितता बरते जाने की शिकायत के बाद प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्रवण राम ने गुरुवार को जनवितरण प्रणाली की दुकान की जांच किया।
जांच के क्रम में लाभुको ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत फरवरी माह का राशन का वितरण नही किया गया है.इस सम्बंध में सहायक गोदाम प्रबन्धक ने बताया कि जिला से विलम्ब आवंटन के कारण फरवरी माह का कुछ डीलरों को गोदाम से ही राशन नही दिया गया है.उन्होंने बताया कि एक से पांच मार्च के बीच सभी का आवंटन चला जायेगा.प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने डीलर को 6 मार्च से 10 मार्च के बीच सभी लाभुको को खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.मौके पर बबीता देवी,अनिता देवी,मोहरी देवी,सभा राम,नागेंद्र राम,तेतरी देवी सहित अन्य लाभुक उपस्थित थे.।