place Current Pin : 822114
Loading...


share
मकर संक्रांति पर बगजोबरा स्थान पर लगा मेला, उमड़ी भीड़ पेटरवार- निखिल कुमार पेटरवार। बोकारो जिले के पेटरवार प्रखंड के अंतर्गत पतकी पंचायत स्तिथ बगजोबरा के घने जंगलों के बीच स्थित राम देवता स्थान परिसर में मकर संक्रांति के अवसर पर भव्य मेला लगा। मेला का उद्घाटन गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो एवं आजसू कार्यकर्तओं ने संयुक्त रूप से उद्धघाटन किया। मौके पर गोमिया विधायक पत्रकार से बात करते हुए कहा कि पिछले वर्ष जब डॉ लंबोदर महतो ने विधायक नही बने थे उसी क्रम पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल में इसके पूर्व यंहा कई विधायक लोग आएं यह बोलकर चले जाते हैं कि रामराज्य मेला बगजोबरा का विकसित किया जएगा परन्तु आजतक विकसित नही हो पाया। उसी दौरान डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि जितनी भी अबतक जनप्रतिनिधियों बने हैं सभी लोगों को ठगने का काम किया है, उन्होंने कहा कि डॉ लंबोदर महतो ठगना नही जानता है, काम करने में विश्वास रखता है निश्चित रूप से यंहा रामराज्य मेला जो है स्वरूप बदला मिलेगा और राम मंदिर का निर्माण होगा और आने वाला जो बगजोबरा पथ जर्जर है इस पथ का भी निर्माण होगा और निश्चित रूप से ये हमलोग पवित्र और आध्यात्मिक स्थल के रूप में बगजोबरा को हमलोग विकसित करेंगे और मेरा प्रयास होगा कि झारखंड के पर्यटन स्थल में भी शामिल हो। तेनुघाट डेम में भी पर्यटन सुविधा बढ़ाई जाय और बगजोबरा को भी पर्यटन स्थल के रूप में परिणत किया जाय इसके लिए डॉ लंबोदर महतो काम करेगा। आगे कहा कि पतरातू डैम की तरह तेनुघाट डेम का भी विकास हो और यंहा पर भी पर्यटन विभाग के द्वारा जितनी भी व्यवस्था जितनी भी सुविधाएं पतरातू डेम ने दी गई है । यंहा पर भी सुविधा दी जाय। आगे कहा कि हमलोग मेला समिति के पदाधिकारि के साथ बैठेंगे ट्रस्ट का गठन करेंगे और ट्रस्ट के माध्यम से मन्दिर निर्माण का काम निश्चित रूप से हमलोग 2020 में ही शुरू कर देंगे लेकिन अभी तक नहीं हुआ। उसी दौरान डॉ लंबोदर महतो ने 2021 में कहा कि राज्य सरकार के आर्थिकी स्थिति और कोरोना जीसके वजह से पूरे राज्य सरकार की बीती स्तिथि का भी खराब है और किसी भी प्रकार के कोई सरकारी राशि का अभीतक निकासी नही हो पाया है जिसके कारण किसी भी प्रकार कोई काम नही हो पाया।
👁 907 | 15-Jan-21 09:16 PM | toll 390
बबलु कुमार 5.0 star
Public


Trending Public Posts :

#1

ग्राम चंदना में समाज सेवी मुजीब खान के द्वारा कब्रिस्तान से हरिजन टोला होते हुए चंदना प्राथमिक स्कूल तक मरम्मती का कार्य किया गया। ,


access_time 06-08-2022, 08:49 PM

#2

#Pattern change


access_time 01-12-2023, 02:31 PM

#3

दो दिन से रक्त के लिए परेशान महिला को रक्त उपलब्ध करा उनकी जान गुलाम ए हुसैन कमिटी सह हिंदू मुस्लिम एकता संघ के एहम सदस्य अख्तर रजा ने रक्त दान कर बचाई


access_time 23-09-2021, 08:48 PM

#4

बिशुनपुरा में सप्तमी के दिन नवयुवक संघ महुली कला कमेटी के द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाला गया।


access_time 21-10-2023, 08:46 PM

#5

झारखंड के क्षेत्रीय फिल्मों और अलबम में काम करने वाली रिया उर्फ ईशा आलिया की राँची -कोलकाता मार्ग पर गोली मारकर हत्या


access_time 29-12-2022, 12:04 PM



गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play