तारडीह दरभंगा। शनिवार को सकतपुर थाना परिसर में भूमि विवाद संबंधित निपटारे को लेकर 13 आवेदन आए हुए थे।8 आवेदनों में सुनवाई के दौरान पांच का निष्पादन किया गया।शिविर का आयोजन संयुक्त रूप से सकतपुर थाना अध्यक्ष अभय सिंह एवं प्रभारी सीआई दिलीप सिंह के नेतृत्व में हुई। प्रभारी सीआई दिलीप सिंह ने बताया कि 13 में से 8 मामले में दोनों पक्ष के लोग उपस्थित हुए जिनमें 5 मामलों का निष्पादन किया गया।शेष मामले में अगली तिथि को साक्ष्य के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।