लातेहार जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में के साथ पुलिस के बीच जमकर मुठभेड़ हुई।
पहली मुठभेड़ लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के लट दाग जंगल में नक्सलियों ने किसी बड़ी घटना को अंजाम देने को लेकर विचरण करने की सूचना लातेहार एसपी प्रशांत आनंद को मिली थी । सूचना के बाद एक टीम गठित कर टीम का नेतृत्व अभियान एसपी विपुल पाण्डेय और पुलिस लाट दाग जंगल की तरफ कुछ की जहां नक्सलियों ने पुलिस को देखते हुए अंधाधुन फायरिंग करना शुरू करतेहार दी । पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाई दोनों ओर से सैकड़ों राउंड गोलियां चली नक्सली पुलिस को भारी पड़ता दे जंगल का लाभ उठाकर भाग निकले । पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर नक्सलियों एक एसएलआर राइफल और एक एके 47 सेवन राइफल बरामद किया है । और नक्सलियों के द्वारा छोड़े गए पिट्ठू विंडोलिया लिया बरामद किया है। यह मुठभेड़ सीआरपीएफ 133 बटालियन के जवान और टीपीसी नक्सलियों के बीच हुवा था ।
वहीं दूसरी मुठभेड़ लातेहार सदर थाना क्षेत्र के सलैया के जंगल में नक्सली संगठन जेजेएमपी पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है।
लातेहार एसपी प्रशांत आनंद को गुप्त सूचना मिली थी के नक्सली संगठन जेजेएमपी के नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने को लेकर विचरण कर रहे है । सूचना के बाद एक टीम गठित कर पुलिस जंगल की तरफ पहुंची ही थी नक्सलियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरू कर दिया पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाई । हालांकि नक्सली जो है पुलिस को भारी दिखता देख जंगल का लाभ उठाकर भाग निकले वहीं पुलिस वहां सर्च अभियान चला रही है।