तारडीह दरभंगा। शुक्रवार को पुतई में क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई।टूर्नामेंट का उद्घाटन जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने किया।टूर्नामेंट के पहले दिन पुतई के ग्रीन स्टेडियम में तरीयाती की टीम के साथ बथिया की टीम का मुक़बला हुआ।टॉस जीतकर तरीयाती की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 190 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी बथिया की टीम ने 5 विकेट खोकर 109 रन पर ही सिमट गई। 81 रनों से तरियाती की टीम विजई हुई। मैन ऑफ द मैच चुन्ना कुमार घोषित हुए।मौके पर जदयू युवा प्रखंड अध्यक्ष राजू पासवान पीसीसी क्रिकेट के अध्यक्ष महाकान्त सिंह के साथ सैकड़ो की संख्या मे स्थानीय दर्शक खेल देखने को उपस्थित हुए।