तारडीह दरभंगा। कृषि विभाग के द्वारा रवि फसल को लेकर पंचायतों में कृषि चौपाल का आयोजन किया गया।इस दौरान नदियामी में कृषि कोऑर्डिनेटर मुकेेेेश कुमार लगमा मे चंदन कुमार तथा पोखरभिंडा में कोऑर्डिनेटर अमरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में चौपाल का आयोजन किया गया।चौपाल में किसानों को कम लागत में अधिक उपज के साथ मिट्टी जांच एवं खेती की वैज्ञानिक तरीकों से किसानो को अवगत कराया गया। किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि यांत्रिकीकरण योजना से भी अवगत कराया गया।आत्मा के एटीएम डॉ महावीर प्रसाद ने किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराते हुए इसका अधिक से अधिक लाभ उठाने की बात कही। मशरूम की वैज्ञानिक तरीके से खेती कर किसानों को अपनी आय दुगनी करने के साथ समेकित खेती की जानकारी दी गई। चौपाल में एटीएम सुधीर कुमार कृषि सलाहकार अशोक कुमार के साथ स्थानीय किसान उपस्थित रहे।