मुजफ्फरपुर : तिरहुत स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए गुरुवार 12 नवंबर को कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती की जाएगी। इसके लिए एमआइटी में मतगणना केंद्र बनाया गया है। सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। मतपत्रों की गिनती पूरी होने के बाद देर शाम दोनों निर्वाचन क्षेत्र के 22 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला लोगों के सामने आएगा। इधर, बुधवार को मतगणना केंद्र पहुंचकर प्रमंडलीय आयुक्त सह निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार ने वहां की तैयारियों का जायजा लिया। मतगणना टेबल पर की जाने वाली व्यवस्था व सुरक्षा को लेकर पदाधिकारियों को कई ¨बदुओं पर निर्देश दिए। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने भी अपने स्तर से सुरक्षा व्यवस्था व तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद मतगणना कार्य को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आयोग से जारी निर्देश से सभी को अवगत कराया।
22 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला : विधान परिषद चुनाव के शिक्षक क्षेत्र से 10 व स्नातक निर्वाचन से 12 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। 22 अक्टूबर को मतदान हुए थे। तिरहुत स्नातक व शिक्षक निर्वाचन के तहत वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व शिवहर जिले के मतदाता मतदान किए थे।
1.03 लाख मतदाता : विधान परिषद चुनाव में तिरहुत स्नातक व शिक्षक निर्वाचन के कुल मतदाता 1.03 लाख है। जिसमें सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर व वैशाली जिले के अंतर्गत शिक्षक के 8684 व स्नातक निर्वाचन के 94 हजार 775 मतदाता है। इन चारों जिलों में 185 मतदान केंद्र बनाए गए थे।
विधान परिषद के तिरहुत स्नातक व शिक्षक निर्वाचन के लिए 12 नवंबर की सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती की जाएगी। एमआइटी में बनाए गए मतगणना केंद्र पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। – पंकज कुमार, प्रमंडलीय आयुक्त, सह निर्वाची पदाधिकारी
चप्पे-चप्पे पर चौकसी, मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध
मुजफ्फरपुर : मतगणना को लेकर एमआइटी में अलग-अलग कक्ष बनाए गए हैं। मतगणना केंद्र, परिसर व निकटतम क्षेत्रों में शांति, विधि व्यवस्था बनाए रखने तथा यातायात नियंत्रण के लिए पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। ये सभी मतगणना समाप्ति तक तैनात रहेंगे। इसको लेकर डीएम व एसएसपी ने संयुक्त आदेश जारी किया है। जिसके तहत एमआइटी मुख्य प्रवेश द्वार संख्या एक, बैरिया रोड में टेलीफोन एक्सचेंज स्थित एमआइटी का प्रवेश द्वार, एमआइटी परिसर में निर्वाची पदाधिकारी सह आयुक्त तिरहुत प्रमंडल कक्ष के द्वार पर, शिक्षक व स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना कक्ष में प्रत्याशी गणना अभिकर्ता के प्रवेश के लिए निर्धारित द्वार पर, एमआइटी परिसर में नियंत्रण कक्ष, लक्ष्मी चौक, पुलिस लाइन चौक समेत 12 जगहों पर 12 दंडाधिकारी, 12 पुलिस पदाधिकारियों के साथ 54 जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
14 मतगणना टेबल, 50-50 का बनेगा बंडल
मुजफ्फरपुर : मतगणना प्रक्रिया में मतपत्रों की गणना, मिश्रित पद्धति से की जाएगी। सबसे पहले मतदान केंद्र वार मतपत्रों की केवल संख्यात्मक गिनती होगी। सभी मतपत्रों के बंडल को मिश्रित किया जाएगा। उसके बाद मतपत्रों की गणना प्रत्याशी वार होगी। इसके लिए मतगणना कक्ष में 14 मतगणना टेबल की व्यवस्था की गई है। इन टेबलों पर मतपत्रों की गिनती होगी। इसके अतिरिक्त एक टेबल सहायक निर्वाची पदाधिकारी का होगा। मतपेटी सील व सही सलामत है, इसे मतगणना अभिकर्ता को दिखा देंगे। इसके बाद सील तोड़कर उसे खोलेंगे। फिर सभी मतपत्रों को निकालकर टेबल पर रखेंगे। मतपेटी को मतगणना अभिकर्ता को अच्छी तरह दिखा देंगे कि उसमें एक भी मतपत्र नहीं है। इसके बाद सभी मतपत्रों को संख्यात्मक गिनती की जाएगी। उसे फोल्ड करने के बाद पचास-पचास मतपत्रों का बंडल बनाया जाएगा।