हिंदी सिनेमा की गणित समझना सबके बस की बात नहीं। फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला और करण जौहर ने फॉक्स स्टार स्टूडियोज के साथ मिलकर जो पहाड़े पढ़े, वे सबक डिजनी इंडिया तक ने याद कर लिए हैं। इस बैनर पर आगे फिल्म बनने में अब टाइम लगेगा। डिजनी ने करण जौहर को अल्टीमेटम दे ही दिया है कि वह ‘ब्रह्मास्त्र’ को फटाफट पूरी करके पहली कॉपी सौंपे। कंपनी की फिल्म ‘लक्ष्मी’ का जो हुआ वो सबको पता ही है। नतीजा? अक्षय कुमार के भाव नीचे आ गए हैं।
जानकारी के मुताबिक अक्षय कुमार की अगली फिल्म ‘बच्चन पांडे’ के लिए निर्माता साजिद नाडियाडवाला के साथ हुए उनके एग्रीमेंट को फिर से लिखा जा रहा है। हिंदी फिल्म जगत में एक हीरो अपनी एक तयशुदा फीस लेता है और इसके बाद फिल्म का काराबोरा एक तय सीमा से आगे बढ़ने पर मुनाफे में हिस्सेदारी लेता है। कारोबारी भाषा में इसे स्लैब प्रॉफिट शेयरिंग कहते हैं। जैसा ऋतिक रोशन ने फिल्म ‘वॉर’ में किया और करीब 150 करोड़ रुपये कमाए।
अक्षय का इरादा भी ऋतिक के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का रहा है लेकिन फिल्म ‘लक्ष्मी’ के खराब प्रदर्शन ने इनके सपनों पर पानी फेर दिया। फिल्म ‘बच्चन पांडे’ को लेकर मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में शनिवार को सुबह से ही खूब चर्चाएं सुनने को मिलती रहीं। साजिद का सबसे सेफ हाउस फॉक्स स्टार स्टूडियोज उनके हाथ से निकल चुका है। अब वह जी समूह के साथ अपनी गोटी सेट कर रहे हैं। सूत्रों की मानें साजिद ने जी समूह के साथ सात फिल्मों की डील की है, लेकिन ये डील साजिद की जी की शर्तों पर करनी पड़ी है।