.खाद्यान्न कालाबाजारी का वीडियो वायरल होने के बाद डीलर पर कार्रवाई को लिखा पत्र
तारडीह दरभंगा । शेरपुर नारायणपुर पंचायत की डीलर महालक्ष्मी देवी पर खाद्यान्न कालाबाजारी करने का वीडियो वायरल होने के बाद एमओ महेश्वर ठाकुर ने कार्रवाई की अनुशंसा करते हुए अधिकारियों को पत्र लिखा।वही डीलर को कारण बताओ नोटिस जारी किया।मालूम हो कि उक्त डीलर के द्वारा अनाज की कालाबाजारी करते हुए उसी गांव के युवक विनोद कुमार के द्वारा वीडियो बना लिया गया था। एम ओ महेश्वर ठाकुर नेे बताया वायरल वीडियो एवं विनोद कुमार केे द्वारा की गई शिकायत के उपरांत जांच करने पर 6 क्विंटल गेहूं 19 क्विंटल चावल एवं 29 केजी चना कम पाई गई ।इसके उपरांत कालाबाजारी अधिनियम के तहत डीलर को नोटिस के साथ लाइसेंस रद्द करने को लेकर अग्रिम कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही।