वेद मंत्रों के साथ नवाह एवं नवरात्र का हुआ समापन
तारडीह दरभंगा। गुरुवार को वेद मंत्रों के बीच हर्षोल्लास के साथ प्रखंड क्षेत्र में चल रहे हैं नवाह एवं चैत्र नवरात्रा का समापन हुआ।नवरात्रा को लेकर ठेंगहा, आवाम, कठरा, कैथवार में कुंवारी भोजन के साथ हवन कर प्रतिमा का विसर्जन किया गया। कुर्सो नदियामी में नौ दिनों से चली आ रही नवाह का समापन बड़े धूमधाम के साथ किया गया।नवाह समापन को लेकर आचार्यों के वेद मंत्रों से मंदिर परिसर गूंज उठा। भाजपा नेता लाल कांत झा ने बताए की कोविड-19 वैश्विक महामारी के बीच दो पंचायत के युवाओं के अथक प्रयास से नवाह का आयोजन किया गया जिसका बड़े धूमधाम के साथ समापन किया गया।
फोटो