।।तारडीह के चार टीकाकरण शिविर में बुजुर्गों को लगाया गया टीका।।
तारडीह दरभंगा। गुरुवार को प्रखंड में चार केंद्रों पर टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।टीकाकरण को लेकर महथौर स्थित कैंब्रिज विद्यालय, कैथवार ,नदियामी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तारडीह पर शिविर का आयोजन किया गया। जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि महथौर में टीकाकरण को लेकर बुजुर्गों को टीकाकरण केंद्र पर लाने के लिए वाहन की व्यवस्था की गई थी ताकि बुजुर्गों को टीका केंद्र पर आने में कोई दिक्कत नहीं हो।टीकाकरण को लेकर 7 भाइल स्वास्थ विभाग की ओर से दी गई थी।इस केन्द्र पर 70 लोगों को टीका लगाया गया। अन्य छूटे हुए लोगों के लिए अगले तिथि का निर्धारण स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए जाने की बात कही गई है।