ओटीपी सिस्टम से टीएचआर वितरण पर आपत्ति
तारडीह दरभंगा। आंगनबाड़ी केंद्रों से लाभुकों को टीएचआर की राशि का भुगतान ओटीपी सिस्टम के माध्यम से किए जाने का आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ के द्वारा आपत्ति दर्ज करते हुए बहिष्कार करने का ऐलान किया गया है।इसको लेकर संघ की बैठक शेरपुर दुर्गा मंदिर परिसर में हुई।संघ की सचिव माला कुमारी ने कहा सरकार सेविकाओं का मानसिक दोहन कर रही है। लाभुकों के खाते का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो गया तो ओटीपी सिस्टम से भुगतान करना सिर्फ सेविकाओं को मानसिक प्रताड़ित करना है।ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होने के बावजूद अधिकांश लाभुको के खाते में राशि का भुगतान लंबित है ।वही सेविका बबीता चौधरी ने ओटीपी सिस्टम को लेकर कहा बच्चों के अभिभावक लॉकडाउन में आए थे और उनका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड किया गया था।अब पुनः वे परदेस चले गए हैं। ऐसे में ओटीपी सिस्टम से भुगतान करना परेशानी का सबब साबित होगी।वही सेविकाओं को दी गई ज्यादातर मोबाइल भी खराब हो गई है ऐसे में टीएचआर का वितरण ओटीपी सिस्टम से करने में सेविकाओंं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।जिसको लेकर संघ इस पर आपत्ति दर्ज कर वरीय पदाधिकारियों को इससे अवगत करा दी गई है।इस दौरान सेविका संघ की बबीता कुमारी, किरण कुमारी, राम कुमारी देवी, अमृता कुमारी सहित अन्य सेविका उपस्थित रही।