इजरहटा गांव मे आग लगने से दो भाइयों का घर जला
तारडीह दरभंगा। गुरुवार की सुबह इजरहटा गांव के वार्ड 11 में दो सगे भाइयों हुकुमदेव यादव और विष्णु देव यादव पिता स्व सूरज यादव के घर में आग लगने से अनाज कपड़े एवं हजारों रूपये मुल्य के सामान जलकर राख हो गई। अगलगी की इस घटना में आंशिक रूप से पशु झुलस गए।घटना के बाबत ग्रामीणों ने बताया कि सुबह में तेज आंधी और बारिश के बीच घर से आग की लपट उठने लगी।ग्रामीणों की तत्परता पर आग पर काबू पाया गया और आग को फैलने से रोका गया।आशंका व्यक्त की जा रही है कि घूर के चिंगारी से आग लगी होगी।घटना की सूचना पर अंचलाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को जांच का आदेश दे दिया गया है।रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
फोटो