ककोढा मे आग लगने से घर जला हजारों का नुकसान
तारडीह दरभंगा। रविवार को ककोढा पंचायत के वार्ड 12 में आग लगने से संजुर नदाफ का घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया।इस अगलगी की घटना में हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई।आग की लपट देख आसपास के लोगों ने उस पर काबू पाने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंचे सकतपुर से आये अग्निशमन की गाड़ी एवं स्थानीय लोगों की प्रयास पर आग को फैलने से रोका गया।मुखिया अख्तर नदाफ ने बताया कि अगलगी की घटना की सूचना अंचलाधिकारी को देकर सरकारी सहायता की मांग की गई है।
फोटो