।। तारडीह में चार केन्द्रो पर टीकाकरण शुरू।।
तारडीह दरभंगा। शनिवार से प्रखंड में टीकाकरण कार्य फिर से शुरू हो गया। लोगों में टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।बहादुरपुर मध्य विद्यालय में टीका लेने को लेकर बुजुर्गों की अच्छी खासी भीड़ उमड रही है।सीआरसीसी संतोष ठाकुर ने बताया कि पिछले दिनों टीकाकरण शिविर में काफी लोगों ने टीकाकरण में हिस्सा लिया था। टीकाकरण को लेकर जोर शोर से प्रचार प्रसार किया गया। टीका खत्म होने के कारण कई लोग इस से वंचित रह गए थे।टीकाकरण शिविर शुरू होने की सूचना पर केंद्र पर लोग आने लगे है। स्वास्थ्य प्रबंधक दुखहरण यादव ने बताया कि जिला से टीकाकरण के लिए चालीस भाईल प्राप्त हुई है।चार केंद्रों पर टीकाकरण कार्य शुरू किया गया है।प्रखंड के ककोढा बहादुरपुर मध्य विद्यालय, हटिया गाछी महथौर, एपीएससी कैथवार एवं पीएससी पर टीकाकरण कार्य शुरू की गई है।इन केन्द्रो पर 400 लोगों को टीका लगाया जाएगा।जिनका दूसरा ढोज का समय जो सरकार द्वारा निर्धारित 42 दिन के बाद और 56 दिन से पहले हो चुका है वे अपने नजदीकी किसी भी टीकाकरण केंद्र पर आधार कार्ड के साथ आकर टीकाकरण अवश्य करवा ले।