।।चार केंद्रों पर 400 लोगों को लगाया गया टीका।।
तारडीह दरभंगा। बुधवार को प्रखंड के चार केंद्रों पर कोविड-19 को लेकर टीका शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का आयोजन लगमा पंचायत सरकार भवन ककोड़ा बहादुरपुर मध्य विद्यालय, कैथवार अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के साथ पीएससी तारड़ीह पर शिविर का आयोजन किया गया।लोगों की संख्या के आगे टीका की फाइल कम पड़ गई।काफी संख्या में लोगों को बिना टीका लगाए वापस लौटना पड़ा।स्वास्थ प्रबंधक दुखहरण यादव ने बताया कि टीका लेने को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता रहीं।इस दौरान सभी केंद्रो पर मिलाकर 400 लोगों को टीका लगाया गया पीके की आपूर्ति होने पर फिर से टीकाकरण शुरू किया जाएगा।टीकाकरण में सीआरसी संतोष ठाकुर, सुनील झा शिक्षक रतनेश्वर सिंह दीपक कुमार सुरेन्द्र सिंह के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि स्वास्थ्य कर्मी जीविका दीदी की सक्रिय भूमिका रही।