भाजपा जदयू के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने छात्रों को किया सम्मानित
तारडीह दरभंगा। रविवार को कुर्सो मध्य विद्यालय परिसर में लक्ष्य कोचिंग संस्थान की ओर से मैट्रिक एवं इंटर में सफल छात्र छात्राओं को कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे भाजपा के वयोवृद्ध कार्यकर्ता मुक्ति नारायण चौधरी एवं जदयू के पुर्व उपाध्यक्ष प्रेम नारायण चौधरी ने बच्चों को पुरस्कृत करने के साथ उन्हें बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता लाल कांत झा ने किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रेम नारायण चौधरी ने बच्चों को कोविड-19 की विषम परिस्थिति से बचते हुए इसमें अपने अवसर तलाशने की बात कही।मुक्ति नारायण चौधरी ने कहा बच्चों के इस बेहतरीन सफलता से गांव प्रखंड का नाम रोशन हुआ है। मौके पर इंद्र देव चौधरी, लड्डू झा, राजकुमार झा उपस्थित रहे।कार्यक्रम में तुलसी कुमारी, बॉबी, अनीशा, सरोज कुमार, शुभम सहित दर्जनों बच्चों को सम्मानित किया गया।
(अमित कुमार)
तारडीह दरभंगा।
8340682562